मायादेवी मंदिर (बुद्धा का जन्म स्थान) लुमबिनी' नेपाल।
नमस्कार -दोस्तों आज मैं बताऊंगा नेपाल देश के रूपनदेही जिले में स्थित लुमबनी नामक स्थान की यही वह स्थान है जहाँ पर बुद्ध भगवान का जन्म हुआ था । यहां जाना बेहद सरल है। अगर आप भारतीय हैं तो आपको पासपोर्ट या वीज़ा की आवश्यकता नहीं होती है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से उतरकर बस द्वारा नेपाल सीमा पर पहुँचा जा सकता है। यहां से आप बस द्वारा लुमबनी जा सकते हैं। मैं कानपुर से गोरखपुर पहुंचने के बाद बस द्वारा लुमबनी पहुंचा शाम हो चुकी थी थोड़ा घूमने के बाद मैंने एक होटल में कमरा ले लिया यहां पर ससते होटल में मात्र २०० में कमरा 🏨 मिल सकता है। रात होते ही मैंने पास के होटल में भोजन 🍴 कर लिया जोकी भारतीय १०० की थाली में उपलब्ध था। फिर में सो गया। प्राता उठ कर में तैयार हो गया । एक विशाल मैदान में स्थित इस मंदिर के दर्शन किए ( इस मंदिर के दर्शन के लिए भारतीयों से १० का कर लगता है)। यहीं पर सम्राट् अशोक का सथापित किया हुआ सत्मंभ भी है। तथा इसके अलावा यहाँ पर विभिन्न प्रकार के मंदिर स्थित हैं।(श्रीलंका-जापानी-कोरियाई मंदिर) यहाँ पर रिकशा करके जाया जा सकता है। घूमते-घूमते शाम हो चुकी थी। अता में होटल में अगया फिर घर चला गया। लुमबनी आकर एसा प्रतीत होता है जैसे अ।तमा को शांति मिल गयी। यहां का सवचछ वातावरण अ।पको अपनी तरफ आकर्षित करेगा।दोस्तों अपने जीवन में अवश्य एक बार अ।ये । धन्यवाद""""
Comments
Post a Comment